बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी, गंभीर

पुलिस पर लगा ट्रैक्टर मालिक को छोड़ने का आरोप, लोगों ने किया हंगामा

By SUJIT KUMAR | July 30, 2025 5:19 PM
an image

पुलिस पर लगा ट्रैक्टर मालिक को छोड़ने का आरोप, लोगों ने किया हंगामा

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा और करमाही गांव के बीच एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करपी निवासी 28 वर्षीय किशोरी शरण गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि बाइक पर बैठा अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के बेलखारी निवासी 22 वर्षीय सचिन कुमार बाल-बाल बच गये. किशोरी शरण का पैर बुरी तरह से कुचल गया है. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बड़े चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि किशोरी शरण बाइक से दाउदनगर होते हुए औरंगाबाद की ओर जा रहे थे. उसके साथ बाइक पर सचिन कुमार बैठा था. सचिन ने बताया कि वह अपने जीजा किशोरी शरण के साथ अपनी बहन के पास औरंगाबाद जा रहा था. इसी दौरान संसा और करमाही के बीच में विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी.

इधर, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. सचिन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रैक्टर मालिक को पकड़कर डायल 112 की पुलिस को सौंप दिया था, लेकिन उसे कथित तौर पर छोड़ दिया गया. इसके बाद ग्रमीण आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. कुछ लोगों ने घटना की सूचना दाउदनगर पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों के आरोपों की जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version