हसपुरा. लगातार तीन दिनों की मूसलाधार बारिश के कारण हसपुरा हाइ स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गयी, जिसके कारण विद्यालय पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके कारण हसपुरा हाइ स्कूल की तीस वर्ष पुरानी बाउंड्री के आसपास की जमील दलदली हो गयी थी. शुक्रवार की रात स्कूल के उत्तर दिशा की चहारदीवारी लगभग तीस फुट ध्वस्त हो गयी. इसके कारण विद्यालय परिसर में कोई भी असामाजिक तत्व कभी भी आ-जा सकता है. इसके पहले विद्यालय में कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ था. बीडीसी और 20 सूत्री की बैठक में मुद्दा उठने के बाद असामाजिक तत्वों पर सख्ती की गयी थी. बाउंड्रीवॉल ध्वस्त होने बाद असामाजिक तत्व बेखौफ होकर विद्यालय परिसर में घुस सकते हैं. हालांकि इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य नारायण सिंह ने वरीय अधिकारियों को दे दी है और विद्यालय की विकास निधि से बाउंड्रीवॉल को शीघ्र बनवाने की अनुमति मांगी है.
संबंधित खबर
और खबरें