औरंगाबाद: गर्मी की छुट्टी में नानी के घर आया था किशोर, अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, बुझा घर का इकलौता चिराग 

औरंगाबाद: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रविवार दोपहर सड़क पार कर रहे एक 11 साल के बच्चे को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किशोर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

By Prashant Tiwari | June 29, 2025 3:39 PM
an image

औरंगाबाद, मनीष राज सिंघम: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के बरुआ पुल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक 11 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किशोर की पहचान नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चैनपुर भटौलिया गांव निवासी उमाशंकर पासवान के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही है. 

सड़क पार करते समय हुआ हादसा: परिजन 

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि 10 दिन पूर्व गर्मी की छुट्टी होने के कारण ओमप्रकाश अपने घर चैनपुर भाटौलिया से बारुण थाना क्षेत्र के बरुआ पुल स्थित महावीरगंज गांव अपनी नानी के घर गया हुआ था. मृतक ओमप्रकाश के नाना रामाशीष पासवान ने बताया कि रविवार की दोपहर वह किसी काम से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक रौंदती हुई निकल गई. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि शव के परखच्चे उड़ गए. 

परिजनों ने नेशनल हाईवे किया जाम 

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जब स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाया तो गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे तो ओमप्रकाश को मृत पड़ा देखा. इसके बाद घटना की सूचना ननिहाल के परिजनों को दी गई. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ओमप्रकाश को मृत पड़ा देख चीत्कार उठे. इसके बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना बारुण थाना की पुलिस को दी. सूचना पर बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. मृतक के परिजनों ने मुआवजें की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दो बहनों का था इकलौता भाई 

घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही ननिहाल से लेकर पैतृक गांव तक मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश घर का इकलौता चिराग था. उसकी दो बहने हैं. पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. इस घटना में पिता की आखिरी उम्मीद टूट गई. बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हुई है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले NRC लागू करने की कोशिश, वेरिफिकेशन बहाना, RJD का मोदी सरकार पर निशाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version