BPSC शिक्षक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इसी साल होने वाली थी शादी

Bihar News: औरंगाबाद में एक बीपीएससी शिक्षक ने शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उनकी इस साल शादी भी होने वाली थी. इस घटना के बाद उसके साथ शिक्षकों और परिवार में शोक की लहर दौर गई है.

By Anand Shekhar | February 8, 2025 5:34 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद में शनिवार की सुबह 29 वर्षीय बीपीएससी शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिक्षक जिले के देव थाना क्षेत्र के देव केताकी रोड स्थित गोदाम मोड़ के पास एक निजी मकान में किराये पर रहता था. मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी रामविलास यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है. सौरभ की शादी गोह थाना क्षेत्र के तिलन बिगहा में तय हुई थी. उसकी शादी इसी साल होने वाली थी. वह अपनी होने वाली पत्नी से फोन पर बात भी करता था.

2023 में लगी थी नौकरी

परिजनों ने बताया कि मृतक सौरभ को वर्ष 2023 में बीएसएससी शिक्षक के पद पर नौकरी मिली थी. वह देव प्रखंड के बनुआ पंचायत के बसरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. देव गोदाम मोड़ के पास एक निजी मकान में किराए के कमरे में अकेले रहता था. उसी मकान में उसके विद्यालय व आसपास के शिक्षक भी रहते थे.

पंखे की कुंडी से लटका मिला शव

प्रतिदिन सभी शिक्षक एक साथ तैयार होकर स्कूल के लिए निकल जाते थे. शनिवार की सुबह नौ बजे जब अन्य शिक्षक स्कूल जाने के लिए तैयार हुए और सौरभ का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. इसके बाद अन्य शिक्षकों को शक हुआ. शिक्षकों ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बदहवास परिजन वहां पहुंचे और मकान मालिक की मौजूदगी में उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि सौरभ पंखे की कुंडी के सहारे फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

FSL की टीम कर रही जांच

सूचना मिलते ही देव थाना प्रभारी विकास कुमार, एसआई नीतू कुमारी, नीतीश कुमार, सुशील कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है. देव थाने की पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

मृतक के पिता रामविलास यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी मां सुमित्रा देवी से फोन पर बात कर रहा था. इसके बाद उसने खाना खाया और सोने चला गया. सुबह जब उठा और दरवाजा नहीं खुला तो घटना की जानकारी हुई. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत के पीछे क्या कारण है. जो भी मामला है, वह पूरी तरह संदेह के घेरे में है.

पांच भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

परिजनों ने बताया कि मृतक सौरभ पांच भाइयों में सबसे छोटा था. उसका बड़ा भाई सत्येंद्र यादव किसान है. मझला भाई राजेंद्र यादव रफीगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. दूसरा भाई योगेंद्र कुमार पंजाब में डीएवी स्कूल में शिक्षक है. अमरजीत कुमार यादव कोचिंग के साथ-साथ खेती भी करता है. उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है.

Also Read : सासाराम में शेरशाह सूरी विहार की जगह बनेगा 6 मंजिला होटल, वीडियो में देखें निर्माण के बाद कैसा दिखेगा

क्या बोले थानाध्यक्ष

देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृत शिक्षक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. मौत के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों की ओर से मिलने वाले आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version