संपत्ति की चोरी एवं जान से मारने की धमकी को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी रफीगंज. शहर के चर्चित व्यवसायी चौरसिया एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर रवि कुमार चौरसिया के विरुद्ध उनके बहनोई व रोहतास जिले के सासाराम वार्ड संख्या 21 लोहार नीम निवासी संदीप कुमार चौरसिया ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वैसे संदीप वर्तमान में चेन्नई के आरए पुरम के निवासी है. करीब 54 लाख रुपये की हेराफेरी, संपत्ति की चोरी व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उनकी पत्नी का सगा भाई चौक बाजार रफीगंज निवासी रवि कुमार चौरसिया ने पिछले कई वर्षों से उनकी पत्नी के साथ साझेदारी में व्यवसाय कर रहा था. कुछ समय बाद उसकी नीयत बदल गई और उसने व्यवसाय से संबंधित धोखाधड़ी की. थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें