चोरी की मोटर को लेकर भाई-भाई में मारपीट, तीन जख्मी

घायलों में उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय साहिल अंसारी, 22 वर्षीय सोनू अंसारी व भांजी रेहाना खातून शामिल है

By SUJIT KUMAR | June 18, 2025 6:12 PM
feature

औरंगाबाद/दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के अंकोरहा गांव में चोरी के मोटर को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में मामा-भांजी सहित तीन लोग जख्मी हो गसे. घायलों में उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय साहिल अंसारी, 22 वर्षीय सोनू अंसारी व भांजी रेहाना खातून शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी सोनू अंसारी ने बताया कि उसका भाई चोरी की मोटर घर में ही छिपा देता है. घर में रखने के लिए बड़े भाई को मना भी किया, लेकिन वह नही माना. मंगलवार कि सुबह जब अपने बड़े भाई को चोरी की मोटर को घर में रखने से मना किया तो दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. इसके बाद आवेश में सोनू का बड़ा भाई धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जब भाई साहिल और भांजी रेहाना बचाने के लिए दौड़े तो उन दोनों पर भी हमला कर दिया, जिससे तीनों जख्मी हो गये. किसी तरह घर के अन्य परिजनों ने मामले को शांत कराया और उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में कराया जा रहा है. दाउदनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अंकोरहा गांव में मारपीट मामले की सूचना मिली है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. अब तक किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version