अनियंत्रित होकर टोटो से टकराई बस, दो घायल

पटना जा रही बस के चालक को अचानक आयी झपकी

By SUJIT KUMAR | July 22, 2025 4:22 PM
an image

पटना जा रही बस के चालक को अचानक आयी झपकी औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा के खरांटी गांव के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, औरंगाबाद/ओबरा. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने इ-रिक्शे में टक्कर मार दिया. इस घटना में इ-रिक्शा सवार चालक व उसका दोस्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बारे में पता चला कि बस के चालक की आंख झपक गयी थी, जिसके बाद बस इ-रिक्शे से टकरा गयी. घायलों में ओबरा थाना क्षेत्र के ही बभंडीहा गांव निवासी 30 वर्षीय इम्तियाज व उसका दोस्त सिशोबिगहा गांव निवासी उमेश पासवान के 19 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार शामिल है. अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि औरंगाबाद से यात्री बस सवारियों को लेकर पटना जा रही थी. इम्तियाज इ-रिक्शा लेकर ब्रजेश के साथ अतरौली से ओबरा जा रहा था. वैसे इ-रिक्शा चालक इम्तियाज का दोस्त ब्रजेश भी इ-रिक्शा चालक ही है. जैसे ही वह खरांटी गांव के समीप पहुंचा, तभी औरंगाबाद से सवारी लेकर पटना जा रही बस के चालक की अचानक आंख झपक गयी. इसके बाद बस अनियंत्रित हो गयी और सामने से आ रहे इ-रिक्शे से टकरा गयी. टक्कर लगते ही इ-रिक्शा पलट गया और उसपर सवार चालक व उसका दोस्त घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के अध्यक्ष पुष्कर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सहजानंद कुमार उर्फ डीकू, मुकेश कुमार ने घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए ओबरा स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वैसे कुछ बहसबाजी भी हुई, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा मामले को सुलझा दिया गया. हालांकि, प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों का हाल जाना. इसके बाद डॉक्टरों द्वारा रेफर किये जाने के बाद परिजन दोनों को सदर अस्पताल लेकर चले गये. इधर, जानकारी मिली कि बस चालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, एसआइ अंकित कुमार, एसआइ अजीत कुमार आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version