पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए कैडेटस ने नुक्कड़ नाटक का किया मंचन

राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने रमेश चौक पर किया आयोजन

By SUJIT KUMAR | June 14, 2025 6:19 PM
an image

औरंगाबाद ग्रामीण. पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने और जनमानस को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा शहर के प्रमुख स्थल रमेश चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 13 बिहार बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रदीप तक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सशक्त प्रयास बताया. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विवेक कुमार के निर्देशन में किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ते प्रदूषण, प्लास्टिक के उपयोग, जलवायु परिवर्तन, और सतत जीवनशैली के महत्व जैसे मुद्दों को सजीव अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया. प्रस्तुति में कैडेट राहुल, कैडेट आयुषी, कैडेट शोभा, कैडेट श्लोनी, कैडेट गौतम सहित अन्य कैडेट्स ने भाग लिया. उनकी दमदार संवाद अदायगी और प्रभावशाली मंच परिकल्पना ने दर्शकों को न केवल भावुक किया, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर चिंतन के लिए भी प्रेरित किया. कमान अधिकारी कर्नल तक्षक ने महाविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकारों में की जा रही पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवा पीढ़ी को जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का विशेष महत्व है. उन्होंने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा. कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी उत्साहजनक उपस्थिति रही, जिन्होंने कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version