सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में मिलेगा प्रवेश : डीएम

30 जुलाई व तीन अगस्त को होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया कदम

By SUJIT KUMAR | July 28, 2025 7:27 PM
an image

30 जुलाई व तीन अगस्त को होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया कदम औरंगाबाद शहर. समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अधीन केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वार 30 जुलाई व तीन अगस्त को आयोजित होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल, सुचारु व निष्पक्ष संचालन के लिए बैठक हुई. गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले में 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई व 27 जुलाई को संपन्न हो चुकी है. 30 जुलाई व तीन अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जिलाधिकारी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि परीक्षा की प्रत्येक प्रक्रिया प्रश्न पत्र की प्राप्ति, सुरक्षा, खोलने की प्रक्रिया, उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन, अभ्यर्थियों का प्रवेश, अनुशासन, सीसीटीवी निगरानी तथा वीडियोग्राफी पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप विधिपूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न की जाये. उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, गोपनीयता व विश्वसनीयता से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जायेगा. यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी पायी जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्र मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय स्थापित करते हुए एक बैठक कर लें, ताकि परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की चूक न हो. सभी पदाधिकारी अपनी ड्यूटी गंभीरता एवं सजगता के साथ निभाएं. बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version