बिहार के औरंगाबाद में रात में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, सुबह एक युवक का शव निकाला गया बाहर
Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 20, 2025 10:00 AM
बिहार के औरंगाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. इस घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की भीड़ भी नहर किनारे जमा हो गयी और कार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घटना बारूण थाना क्षेत्र की है.
कार नहर में गिरी, युवक की मौत
गुरुवार को औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के परशुरामपुर नहर पुल के पास यह हादसा हुआ. जहां अचानक एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कर्मा सतुवाही गांव के 34 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस एवं ग्रामीणों के द्वारा कार को पहर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
रात में कार नहर में गिरी, सुबह निकला युवक का शव
मिली जानकारी के अनुसार, विवेक बुधवार की रात में कहीं से लौट रहा था. उसकी कार इस दौरान अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई . गुरुवार की सुबह उसका शव निकाला गया.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .