बिहार में सत्ता परिवर्तन तय, सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव : रामजी गौतम

बसपा की विधानसभाक्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

By SUJIT KUMAR | May 12, 2025 5:47 PM
an image

बसपा की विधानसभाक्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न बारुण. बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सोमवार को बारुण स्थित गौतम बुद्ध भवन में हुई. इसमें नवीनगर विधानसभाक्षेत्र स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा की गयी. यह बैठक विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर हुई, जिसमें बसपा के राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय स्तर के कई नेता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुमार और उमा शंकर गौतम (केंद्रीय प्रदेश प्रभारी) उपस्थित थे. रामएकबाल राम, मनोज राम, प्रेमचंद राम, संजय मंडल और पवन कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र राम व संचालन रामएकबाल राम ने किया. अनिल कुमार ने कहा कि बिहार अब परिवर्तन की ओर बढ़ चला है. बहुजन समाज पार्टी अब मात्र विकल्प नहीं, बल्कि सत्ता का स्थायी विकल्प बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी. बहन मायावती जी की दृष्टि बिहार पर है और रामजी गौतम जी लगातार संघर्षरत हैं. रामजी गौतम ने बेहद स्पष्ट लहजे में कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस बार राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम न गठबंधन में विश्वास रखते हैं, न हमें बैसाखी की जरूरत है. हमारी ताकत हमारी जमीन और हमारा समाज है. जो दल बसपा पर समीकरण बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं, वे खुद अकेले लड़ कर देख लें. उन्हें अपनी ताकत का अहसास हो जायेगा. उन्होंने कहा कि यह बैठक महज समीक्षा नहीं, बल्कि परिवर्तन की बुनियाद है. हम पूरे प्रदेश में इस तरह की बैठकें लगातार करेंगे और उसी आधार पर प्रत्याशियों की घोषणा भी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version