उन्थू मैदान में स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए छह विद्यालयों के बच्चे

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छह विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By SUJIT KUMAR | May 24, 2025 4:34 PM
an image

फेसर. सदर प्रखंड के उन्थू स्थित खेल के मैदान में शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छह विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया बृजमोहन यादव ने किया. प्रतियोगिता में इब्राहिमपुर पंचायत के छह मिडिल स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें मध्य विद्यालय उन्थू, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चतरा, मध्य विद्यालय हरनाही, मध्य विद्यालय इब्राहिमपुर, मध्य विद्यालय चौरिया, तथा मध्य विद्यालय रघौलिया शामिल है. मुखिया ने बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता 23 और 24 मई को आयोजित होगा. कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल आदि गतिविधियां आयोजित होगी. प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 19 की अलग-अलग टीम बनाकर प्रतियोगिताएं हो रही है. खेल में सफल हुए बच्चों को इसके बाद प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता मंक भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद कुमार, चितरंजन कुमार सिंह, गौतम कुमार, पंकज कुमार सिंह, सुशील कुमारी, पूजा कुमारी सिन्हा के साथ स्थानीय सुनील यादव, आनंद कुमार, संटू यादव, कमलेश विश्वकर्मा, जयराम यादव, सुरेंद्र राम, चितरंजन सिंह, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version