असिंचित खेतों में बोये जायेंगे मोटे अनाज, तीन दिनों में किसानों के बीच बीज वितरण का निर्देश

डीएओ संदीप राज ने कहा-इच्छुक किसान उठाएं अनुदानित बीज का लाभ, खेतों में जल्द करें बुवाई

By SUJIT KUMAR | July 29, 2025 7:26 PM
an image

डीएओ संदीप राज ने कहा-इच्छुक किसान उठाएं अनुदानित बीज का लाभ, खेतों में जल्द करें बुवाई औरंगाबाद/अंबा. असिंचित क्षेत्रों में जहां अब तक धान की बुवाई नहीं हो सकी है, वहां परती खेतों में मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए सरकार की ओर से ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, सांवा के साथ-साथ दलहनी फसल अरहर का बीज उपलब्ध कराया गया है. इच्छुक किसान प्रत्यक्षण या अनुदानित दर पर बीज प्राप्त कर अपने खेतों में बुवाई कर सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) संदीप राज ने कृषि कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे हर हाल में तीन दिनों के भीतर इच्छुक किसानों के बीच बीज वितरण सुनिश्चित करें. मंगलवार को डीएओ ने कुटुंबा, देव और सदर प्रखंड के अधिकारियों व कृषि कर्मियों के साथ क्रमवार बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि कोऑर्डिनेटर संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर ‘फार्मर रजिस्ट्ररी’ कार्य में तेजी लाएं. डीएओ ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्ररी एक डिजिटल प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से किसानों की भूमि का डेटा तैयार किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत किसानों की पहचान, राजस्व रसीद और जमीन से संबंधित रिकॉर्ड को एकीकृत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में खरीफ फसलों की बुवाई का समय चल रहा है और राज्य सरकार हर खेत का डिजिटल क्रॉप सर्वे करवा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि किस किसान के किस प्लॉट पर कौन-सी फसल बोई गयी है. इससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सटीक रूप से मिल सकेगा. डीएओ ने यह भी कहा कि कृषि कर्मी क्रॉप सर्वे के दौरान मिट्टी के अनुसार उपयुक्त फसल किस्मों की सलाह, खरपतवार नियंत्रण, कीट प्रबंधन और रोग निदान संबंधी सुझाव भी किसानों को दें. उन्होंने स्पष्ट किया कि फसलों में खरपतवार उगने से मिट्टी व पौधों के पोषक तत्व नष्ट होते हैं, साथ ही यह रोग और कीटों को भी आकर्षित करता है, जिससे फसल प्रभावित होती है. इस दौरान उर्वरकों की उपलब्धता, बिक्री एवं कालाबाजारी पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रशिक्षु बीएओ साक्षी गुप्ता, नोडल पदाधिकारी मोहन कुमार और परशुराम पासवान, कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, योगेंद्र कुमार, सलाहकार रंजीत कुमार, चितरंजन पांडेय, आकाश कुमार आदि बैठक में मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version