देव. देव में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत प्रकाश में आने लगी है. पहले आवास में कमीशन की शिकायत तो आम बात हो गयी थी. अब आवास योजना का लाभ वांछित परिवार को नहीं मिलकर संपन्न परिवार का नाम सूची में डाला जा रहा है. ऐसा मामला देव प्रखंड के इसरौर पंचायत के कुरका गांव से चर्चा में है. गांव निवासी चंदन मिश्रा ने इसकी शिकायत डीएम एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजकर की है. चंदन ने बताया कि इसरौर पंचायत के वार्ड नंबर छह में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली बरती जा रही है. उन्होंने इसकी जांच की मांग की है. पूछे जाने पर मुखिया पंकज कुमार ने बताया कि मुझे भी सूचना मिल रही है. हम भी जांच करा रहे हैं. मुखिया ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं भी प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली अथवा कमीशन की सूचना मिले तुरंत मुझे बताए एवं खुलेआम विरोध करें.
संबंधित खबर
और खबरें