अगस्त तक सभी योजनाओं को करायें पूर्ण, डीएम ने दिया निर्देश

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न तथा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 26, 2025 7:13 PM
an image

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता, आकांक्षी जिला कार्यक्रम, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न तथा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएइओ) के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं नियत समय-सीमा के भीतर विशेषतः अगस्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. औरंगाबाद भवन प्रमंडल के माध्यम से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में संवेदकों से समन्वय स्थापित कर समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित आकांक्षा हाट के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को तैयारी आरंभ करने तथा यैंपियंस ऑफ चेंज के सभी प्रमुख सूचकांकों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन तथा आधारभूत संरचना में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि योजना कार्यान्वयन के क्रम में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक समाधान सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही विशेष केंद्रीय सहायता योजनाओं से संबंधित सभी पूर्ण योजनाओं के विरुद्ध डीसी विपत्र यथाशीघ्र समर्पित किए जाएं तथा सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण-पत्र नियत समय सीमा में उपलब्ध कराया जाए. बैठक में सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, डीपीओ (एसएसए), जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, खनिज विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक (उद्यान), सहायक योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन), सहायक अभियंता (लघु सिंचाई प्रमंडल), भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जीविका डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version