नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चल रहा निरंतर कार्य

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्टार्टअप उड़ान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By SUJIT KUMAR | August 2, 2025 7:22 PM
an image

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में स्टार्टअप उड़ान कार्यक्रम का हुआ आयोजन रफीगंज. कासमा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद के स्टार्टअप सेल द्वारा स्टार्टअप उड़ान 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि, प्राचार्य व प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप की संस्कृति को बढ़ावा देना था. देश के प्रतिष्ठित स्टार्टअप लीडर अटल इनक्यूबेशन सेंटर बिमटेक के सीईओ सूर्या कांतको मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. श्री सूर्या कांत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों जैसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा कौशल विकास मंत्रालय में रणनीतिक पदों पर कार्य कर चुके हैं, उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्रों को वर्तमान स्टार्टअप परिवेश, सरकार की योजनाएं, और नवाचार आधारित भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने स्टार्टअप इंडिया, स्टार्टअप ओडिसा पालिसी, जेनेसिस, स्टार्टअप महाकुंभ एवं जी-20 डिजिटल इन्नोवेशन अलायन्स जैसी अग्रणी पहलों में अपनी भूमिका साझा करते हुए युवाओं को देश के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने कहा की हमारे लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि श्री सूर्या कांत जी जैसे अनुभवी और प्रख्यात व्यक्तित्व का मार्गदर्शन हमारे संस्थान को प्राप्त हुआ. उनका अनुभव और विचारधारा न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उन्हें व्यावसायिक दुनिया की सच्चाई से भी परिचित करायेगी. हमारे महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. हमारा लक्ष्य है कि कॉलेज को एक इन्नोवेशन हब के रूप में विकसित किया जाए, जहां छात्र केवल नौकरियों की तलाश न करें, बल्कि रोजगार देने वाले उद्यमी बनें. महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो आनन्द राज ने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में औरंगाबाद जिले से पूरे बिहार में सबसे ज्यादा आइडियाज रजिस्टर्ड हुए हैं. इसके लिए उन्होंने पूरे स्टार्टअप सेल टीम को बधाई दी व मौके पर स्टार्टअप सेल कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार को सम्मानित किया गया. साथ ही छात्रों के अहम योगदान के लिए अंकित कुमार, आशुतोष कुमार, राधेकृष्ण एवं आयुषी को सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version