भाकपा माले का बदलो बिहार बदलो सरकार यात्रा 17 से 27 तक

अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व काराकाट सांसद राजाराम सिंह सभा को संबोधित करेंगे

By SUJIT KUMAR | June 17, 2025 5:21 PM
an image

दाउदनगर. भाकपा माले द्वारा बदलो बिहार, बदलो सरकार यात्रा 17 से 27 जून तक निकाली जायेगी इस. यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सभा का आयोजन किया जायेगा. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व काराकाट सांसद राजाराम सिंह सभा को संबोधित करेंगे. माले के टाउन सचिव सह मीडिया प्रभारी बिरजू चौधरी ने बताया कि एनडीए सरकार की कथित गरीब, मजदूर, किसान, दलित, महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा माले के राज्य व्यापी आह्वान पर 17 से 27 जून तक बदलो बिहार-बदलो सरकार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत इंद्रपुरी जलाशय (कदवन डैम), हड़ियाही डैम, सोन नहर आधुनिकीकरण कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, उतरी कोयल नहर, महिलाओं की सुरक्षा, 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नवीं सूची में शामिल करने, सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपये महीना लागू करने, मनरेगा में 200 दिन काम देने और 600 रुपया प्रति दिन लागू करना, सभी रिक्त पदों पर बहाली करने आदि सवालों को लेकर किसान यात्रा आयोजित हो रहा है. 18 जून को 11 बजे इंद्रपुरी बराज से किसान यात्रा शुरू होगी और एक बजे डेहरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा. 19 जून को बारुण में स्वागत के बाद नुक्कड़ सभा होगी. नवीनगर बाजार में संबोधन, कुटुंबा बाजार में संबोधन के बाद 4:30. बजे शाम में अंबा-नवीनगर रोड में बड़ी सभा होगी. 20 जून को 10 बजे रिसियप बाजार में संबोधन, 11 बजे ओबरा शंकरपुर में स्वागत, 12 बजे ओबरा बाजार में संबोधन, 1:30. बजे कारा बाजार में संबोधन, 02:30.बजे डिहरा लॉक पर संबोधन, 03:30 बजे दाउदनगर टाउन हॉल प्रांगण में बड़ी सभा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version