जमीन विवाद में की गई हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के तीन बेटे हैं और तीनों बेटों के बीच जमीन का बंटवारा चल रहा था. इसी बीच मृतक का बड़ा बेटा लगातार विवाद कर रहा था और फिर अचानक से उसने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: बारहवीं की छात्रा ने रचा ली कोचिंग टीचर से शादी, केमिस्ट्री की क्लास में ही जम गई दोनों की लव केमिस्ट्री
बडे़ बेटे ने की पिता की हत्या
मृतक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि अर्जुन नोनिया के बड़े बेटे ने ही हत्या कर दी है. पिता ने तीनों भाइयों के बीच जो जमीन का बंटवारा किया था, उससे वह पिता से गुस्सा था. अचानक वह अपने दो साथियों के साथ घर पर आया और अपने पिता की एक मोटी लकड़ी से सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद चोट लगने के कारण पिता की मौत हो गई और आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया.
बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस आरोपी की तलाश में कर रही छापेमारी
जब मृतक के बड़े बेटे ने पिता की हत्या की, तब मृतक के दो और बेटे घर पर ही मौजूद थे. घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी बेटे की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.