देव. पौराणिक सूर्य मंदिर में रविवार को भगवान सूर्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भगवान सूर्य के जयघोष से मंदिर परिसर गूंजायमान होता रहा. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी थी. कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किया. औरंगाबाद के अलावा गया, रोहतास, अरवल, जहानाबाद एवं झारखंड के पलामू समेत अन्य जिलों से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह व सदस्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि देव सूर्य मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का कष्ट न हो, इसके लिए हमेशा तत्पर रहती है. गर्भ गृह को वातानुकूलित कर दिया गया है. सूर्य मंदिर पौराणिक है, इसे संजो कर रखना हम सभी का कर्तव्य है.
संबंधित खबर
और खबरें