अंबा. दशरथ प्रसाद रामानंद पांडेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी एरका कॉलोनी एवं सतबहिनी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया. मां सतबहिनी मंदिर के प्रांगण में लगने वाले अदरा मेला के समीप पंचायत सरकार भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को जांच कर सुझाव दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव शंभूनाथ पांडेय, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार व डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संसाधन के अभाव में लोग छोटी-छोटी बीमारियों को अनदेखी करते हैं. जिसके कारण छोटी बीमारी भी विकराल रूप ले लेता है. ऐसे में मरीज को जटिल समस्या से जुझना पड़ता है. मरिजों को संसाधन के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहना पड़े. इसके लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने छोटी से छोटी बीमारी होने पर भी चिकित्सकों से संपर्क करने का सुझाव दिया. डॉ कुमार ने इलाज के दौरान मरीज को स्वास्थ्य संबंधित कई आवश्यक सुझाव दिए. कहा कि किसी भी बीमारी को अनदेखी न करें. उन्होंने दर्जनों मरीज को स्वास्थ्य जांच कर जरूरत के अनुसार उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई. डॉ शर्मा ने आंख, नाक, गला से पिडित मरीज का इलाज किया. उन्होंने कहा कि आंख शरीर का नाजुक अंग है. उम्र के अनुसार लोगों को रोशनी की समस्या होती है. इसके लिए समय पर जांच कराने की आवश्यकता है. देव वैली ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज अंबा के प्राचार्य ज्योत्सना नाथ, दशरथ पांडेय रामानंद पांडेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ कृषू त्रिपाठी भी शिविर में शामिल हुए. इसके साथ ही नर्सिंग एवं पारा मेडिकल के छात्राओं ने भी चिकित्सा शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया. सैकड़ों लोगों को निःशुल्क उपचार कर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई.
संबंधित खबर
और खबरें