Bihar News: औरंगाबाद में नहर में डूबी किशोरी की चल रही थी खोज, अगले दिन दूसरे गांव में तैरता मिला शव

Bihar News: औरंगाबाद में नहर में डूबी किशोरी का शव मिलने से कोहराम मचा है. एक दिन पहले किशोरी किसी तरह फिसलकर नहर में डूब गयी थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 8, 2024 2:43 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद में शनिवार को नहर में गिरकर लापता हुई किशोरी का शव बरामद हो गया है. जम्होर थाना क्षेत्र के धनहारा गांव स्थित बड़की नहर से जम्होर थाना की पुलिस ने एक 12 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है. मृत किशोरी की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी सरोज भुइयां की पुत्री अनिता कुमारी के रूप में हुई है जो कल शनिवार को नहर में गिरकर लापता हो गयी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

नहर में फिसलकर गिर गयी थी किशोरी

रविवार की दोपहर सदर अस्पताल में मृत किशोरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान मृतका के परिजनों ने बताया कि अनीता शनिवार की दोपहर गांव से नहर की तरफ शौच करने गई थी. किसी तरह उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गई. नहर में पानी अधिक होने के कारण तेज बहाव में बहकर वह लापता हो गई थी. आसपास रहे अन्य लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन नहर तरफ पहुंचे और शव की खोजबीन में जुट गए थे लेकिन शव नहीं मिल सका था. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना बारुण थाना की पुलिस को भी दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव की खोजबीन में जुट गई. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी थी.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाजार जा रही छात्रा को रौंदा, मौके पर तोड़ा दम

अगले दिन ग्रामीणों ने तैरता देखा शव

इधर रविवार को जम्होर थाना क्षेत्र के धनहारा गांव स्थित बड़की नहर में आसपास के ग्रामीणों ने एक शव को तैरते हुए देखा तो शोर मचाया. देखते ही देखते थोड़ी देर में ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर जम्होर थाना की पुलिस पहुंची और नहर से किशोरी के शव को बाहर निकलवाया. जम्होर थाना की पुलिस ने बारुण थाना से संपर्क किया जिसके बाद शव की पहचान की गयी और घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंपा गया

शव मिलने की सूचना पर बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. जम्होर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version