औरंगाबाद में शादी समारोह में जा रहे तीन दोस्त हादसे का बने शिकार, एक युवक की मौत

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में एक शादी समारोह में जा रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार बन गए. तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. एक युवक की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 2, 2025 12:40 PM
an image

Bihar Road Accident: औरंगाबाद जिले में हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. हसपुरा-देवकुंड मुख्य पथ पर यह हादसा हुआ है जिसमें बाइक सवार एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक और जख्मी की पहचान

मृतक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के ही कोइलवां गांव निवासी रामाशीष राम के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वही घायल दोस्तों में 19 वर्षीय अजय राजवंशी और 18 वर्षीय राणा कुमार शामिल है.

ALSO READ: ‘बेटे तेजप्रताप को स्वीकर करें लालू…’ सुधाकर सिंह ने तीन शादी को बताया जायज, चिराग का भी जिक्र किया

शादी समारोह में जा रहे थे तीनों दोस्त

सोमवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात मुकेश अपने दोस्त अजय राजवंशी और राणा कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गोह प्रखंड के देवकुंड स्थित दूधेश्वर नाथ धाम एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इस दौरान तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे. देवकुंड स्थित शादी समारोह में पहुंचने से पहले ही हसपुरा थाना क्षेत्र के जखौरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया.

सड़क पर तड़पते रहे जख्मी, पिकअप चालक की पड़ी नजर

घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क किनारे ही तड़प रहे थे. सुनसान इलाके में ये घटना हुई. उस रास्ते से आवागमन कम होता है जिसके कारण तीनों काफी देर तक सड़क किनारे ही घायल अवस्था में छटपटाते रहे. कुछ देर बाद उसी रास्ते गुजर रहे एक पिकअप चालक ने तीनों को घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो अपना पिकअप रोककर तीनों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया.

आधे रास्ते पिकअप, फिर एंबुलेंस से लेकर गए अस्पताल

इधर पिकअप चालक ने घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. तीनो घायलों को वो मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जाने के लिए एम्बुलेंस खोज रहे थे, लेकिन समय पर उन लोगों को एंबुलेंस नहीं मिल सका. जिसके बाद तीनों घायलों को पिकअप पर ही लादकर मगध मेडिकल कॉलेज गया लेकर जाने लगे. बीच रास्ते में एंबुलेंस मिला तो तीनों घायलों को एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचाया, लेकिन मगध मेडिकल कॉलेज गया के डॉक्टरों ने मुकेश कुमार का नब्ज टटोलते ही उसे मृत बता दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अजय राजवंशी और राणा का इलाज किया जा रहा है.

शव का कराया पोस्टमॉर्टम

मुकेश की मौत के बाद परिजन शव लेकर हसपुरा पहुंचे और घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर हसपुरा थाना की पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बोले थानाध्यक्ष…

हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version