पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बीच बहस, लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमओ पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाया है

By SUJIT KUMAR | May 14, 2025 7:29 PM
an image

दाउदनगर. गोरडीहां पैक्स अध्यक्ष सुषमा देवी के प्रतिनिधि संतोष कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल्य कुमार के बीच बुधवार को बहस हो गयी. मामला गोरडीहां पैक्स के जन वितरण प्रणाली दूकान से जुड़ा हुआ है. सूत्रों से पता चला कि पहले दोंनों के बीच मोबाइल पर बहस हुई और उसके बाद प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में दोनों के बीच गरमा-गरम बहस हो गयी. पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमओ पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाया है. पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही अध्यक्ष द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान के लिए बीसीओ से अनुशंसा कराकर आवेदन जमा किया था. आज तक आपूर्ति नहीं की गयी. आम जनता उनके पास आकर पूछते रहती है. बार-बार एमओ ऑफिस का चक्कर काटने के बावजूद इसे नजरअंदाज किया जाता रहा है. उन्होंने कथित तौर पर पैसे की मांग करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर एमओ आग बबूला हो गए और कथित तौर पर अपशब्द का प्रयोग किया. उन्होंने कार्यालय पहुंचने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप एमओ पर लगाया है. उन्होंने कहा कि वह एक शिक्षक है और आपने ऐसा व्यवहार उनके साथ क्यों किया तो एमओ आग बबूला हो गए और बोले कि वह फिर बोलेंगे. फिर कहीं फोन लगाने लगे. उस समय भाकपा माले प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, ग्रामीण विजय चंद्रवंशी, हरिद्वार तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.

आरोपों को बताया गलत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version