पेंशनरों ने आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया बल

पटेल पुस्तकालय में पेंशनर समाज की हुई बैठक

By SUJIT KUMAR | May 25, 2025 4:42 PM
an image

हसपुरा. हसपुरा शहर के हाइस्कूल मोड़ के समीप लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल पुस्तकालय में रविवार को बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड स्तरीय सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता हृदयानंद सिंह व संचालन प्रखंड सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को प्रधानमंत्री आरोग्य योजना से बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड बनाने पर बल दिया गया. सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंशनर समाज के लिए यह एक बेहतर योजना है. कार्ड बन जाने पर पांच लाख रुपये तक मुफ्त में इलाज होगा. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूती के लिए रिटायर्ड हो रहे कर्मियों को सदस्य बनाएं. बैठक में परशुराम शर्मा, रामजीत प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद सिंह, एकरामुलहक अंसारी, शिवदयाल चौधरी, बैद्यनाथ यादव, जयराम प्रसाद, विश्वभर प्रसाद, मुस्तफा अंसारी सहित सभी पेंशनरों ने पेंशनर समाज संस्था से जुड़े सक्रिय सदस्य स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जयंति देवी की आक्सिमक निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version