डायरिया फैलने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, ब्लीचिंग का हुआ छिड़काव
डीएम ने सीएस को टीम भेजने का दिया निर्देश
चार दिन पहले से कुछ लोगों में उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई
क्या कहते हैं डीएम
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि परसडीह पंचायत के दो गांवों में डायरिया फैलने की सूचना मिली, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि त्वरित टीम भेजकर हर संभव सहायता की जाये. स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां कैंप कर रही है. जरूरी दवाइयां भी पीड़ितों को दी गयी है. स्थिति नियंत्रण में है. हर गतिविधियों पर टीम नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है