चंदा लाइन नहर से सटे गांवों में खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक, किसानों ने उठायी जमीन से नहर के जल स्तर तक की समस्या

By SUJIT KUMAR | August 2, 2025 5:25 PM
an image

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक

किसानों ने रखीं समस्याएं

बारुण प्रखंड के धनगाई से आये किसानों ने कहा कि पटना मेन कैनाल से निकली चंदा लाइन नहर से सटे गांवों में खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल है. इसलिए नहर के दोनों बगल उत्तर और दक्षिण सुरक्षा दीवार आवश्यक है. दोनों बगल पटना लाइन से नाली है, जो देखने के लायक भी नहीं है. धनगाई का मुख्य पटवन उसी के जरिये होता है. गांव से पूरब चहका भी स्थिति जीर्णशीर्ण है. किसान सिकंदर कुमार सत्यम, मुकेश कुमार, उपेंद्र प्रजापत, मनोज कुमार शर्मा, कमल नयन सहित अन्य किसानों ने समस्या का समाधान कराने की मांग करते हुए कहा कि इस समस्या की ओर न तो जनप्रतिनिधि का ध्यान है और न अधिकारियों का. हसपुरा के अमझर शरीफ पंचायत से पहुंचे किसानों ने कहा कि कोचहासा नहर का जल स्तर खेती योग्य जमीन के स्तर से नीचे होने के कारण सिंचाई करना कठिन हो गया है. किसान किसी तरह खेतों तक पानी पहुंचाने को विवश है. इस संबंध में सिंचाई प्रमंडल और जल संसाधन विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है. सीआर (क्रॉस रेगुलेटर) निर्माण की मांग कई वर्षों से लंबित है. किसान रामाकांत शर्मा ने कहा कि अपर सचिव से मिलकर इस गंभीर समस्या से उन्होंने अवगत कराया है. आश्वस्त किया गया है कि पत्राचार आगे तक पहुंच चुका है और समस्या समाधान की दिशा में कार्रवाई होगी. इसी तरह करीब आधा दर्जन से भी अधिक किसानों द्वारा कार्यपालक अभियंता के समक्ष समस्या, शिकायत और सुझाव रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version