Aurangabad News : लू प्रभावितों मरीज के लिए सभी पीएचसी में पांच वातानुकूलित बेड बनाएं : डीएम

गर्मी व हीटवेव से निबटने के लिए अस्पतालों में बढ़ाएं सुविधाएं

By PANCHDEV KUMAR | April 8, 2025 9:53 PM
an image

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में लू व गर्मी से बचाव के लिए समीक्षात्मक बैठक की गयी. डीएम ने विभागवार समीक्षा की. वहीं, गर्मी के कारण सुखाड़, अगलगी, पीने के पानी की कमी, लू जैसी आपदा से निबटने के लिए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि भीषण गर्मी में लू के कारण जन-जीवन प्रभावित होता है. स्वास्थ्य व पेयजल संबंधित समस्याएं उत्पन्न होती है. विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती महिलाओं व दिहाड़ी मजदूरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पेयजल संकट की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में यह आवश्यक है कि राज्य सरकार के विभागों द्वारा आमलोगों को भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए कारगर उपाय किये जाये. बैठक में डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में लू से प्रभावितों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था जैसे पेयजल की समुचित व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, ओआरएस घोल की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलिंडर, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था व अस्पतालों के ओपीडी स्थल में एसी और कूलर की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. साथ ही ओआरएस घोल बंटवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें. सभी पीएचसी अस्पतालों में कम से कम पांच वातानुकूलित बेड लू प्रभावितों मरीज के लिए बनाएं. इसके अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्र के लिए चलंत चिकित्सा दल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें.

खराब पड़े सभी चापाकलों की 15 दिनों में करें चालू

अग्निपीड़ितों को शीघ्र उपलब्ध कराएं सुविधा :

पशु एवं मत्स्य पदाधिकारी को पशुओं की दवा की पर्याप्त उपलब्धता व पशुओं के लिए पानी पीने की समुचित व्यवस्था के बारे में पूछा. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी घर में अगलगी की घटना होती है, तो उसे अविलंब मुआवजा भुगतान करें. अगर किसी घर में सारा सामान जल गया हो तो उन परिवारों के लिए खाना-पीना की भी व्यवस्था करें. इस भीषण गर्मी में सुखाड़, पीने का पानी की समस्या, लू जैसे आपदा से निपटने के लिए अन्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए. बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, आपदा प्रभारी अंतरा कुमारी, कार्यपालक अभियंता पीएचडी एवं विद्युत, सिविल सर्जन विनोद कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version