प्रेम विवाह से उपजा विवाद बना हत्याकांड, फरार आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा सलेम गांव में 45 वर्षीय कांति देवी की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेजी से चल रही
By SUJIT KUMAR | July 25, 2025 6:31 PM
गोह. प्रेम विवाह से शुरू हुआ पारिवारिक तनाव अब हत्या और कानूनी कार्रवाई की मोड़ तक पहुंच चुका है. उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा सलेम गांव में 45 वर्षीय कांति देवी की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेजी से चल रही है. हालांकि थाना कांड संख्या 78/25 के तहत दर्ज एफआइआर में नामजद कई आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में मृतका के पति कासी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें मिथलेश पासवान, उसकी पत्नी व पुत्रों सहित अन्य परिजनों को नामजद किया गया था.
न्यायालय से जारी हुआ इश्तेहार, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
अब कुर्की की तैयारी में पुलिस
थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि अगर आरोपित शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो अगला कदम धारा 83 के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में कांति देवी के पुत्र राजेश कुमार ने गांव की ही सोनी कुमारी से प्रेम विवाह किया था. इस शादी से सोनी के परिवार वाले नाराज थे.दो महीने पहले जब दोनों पति-पत्नी गांव लौटे, तो तनाव गहराता गया और अंतत: कांति देवी की हत्या कर दी गयी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बहू सोनी कुमारी ने हत्या का आरोप अपने ही माता-पिता और मायकेवालों पर लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .