ओबरा. ओबरा प्रखंड अंतर्गत इ ग्राम कचहरी रतनपुर में सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सरपंच राजश्री शर्मा की देखरेख में ग्राम कचहरी के माध्यम से विवादों का निबटारा किया जा रहा है. पंचायत के लोग अपने छोटे-बड़े मुकदमे को लेकर ग्राम कचहरी पहुंच रहे है. सरपंच ने बताया की पंचायत के गनौरी राम व मंजू कुंवर ने पूर्व के वाद का ग्राम कचहरी से नकल प्राप्त किया. राम विलास रजक द्वारा नया मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने अपने आवेदन में अपने भाई द्वारा घर में हिस्सा नहीं देने के संबंध में चर्चा की है. वहीं वीणा रानी द्वारा भी मुकदमा दर्ज करायी गयी है. प्रेम विश्वकर्मा ने जमीन विवाद से संबंधित आवेदन दिया. सभी वादों को सुनकर सरपंच ने न्याय संगत कार्य किया. सरपंच ने इ ग्राम कचहरी रतनपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर आपसी विवाद में केस मुकदमा से काफी पैसा खर्च कर देते हैं. काफी लंबे समय तक कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते परेशान हो जाते हैं. इ ग्राम कचहरी के माध्यम से कम समय में निःशुल्क निबटाने का काम किया जाता है. मौके पर ग्राम कचहरी सचिव सुजानती कुमारी, पंच रजनीश पटेल, उमा ठाकुर, कांति देवी, सुमित्रा देवी, रीना देवी, प्रमोद राम, मो कलाम, विश्वजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें