मंडल रेल प्रबंधक ने नवीनगर व अंकोरहा रनिंग रूम का किया निरीक्षण

रनिंग स्टाफ के साथ किया सीधा संवाद, उत्तम सुविधा बनाये रखने का दिया निर्देश, अंकोरहा से डीडीयू जंक्शन वापसी में ट्रेन के इंजन से किया फुटप्लेट निरीक्षण

By SUJIT KUMAR | July 24, 2025 7:10 PM
an image

रनिंग स्टाफ के साथ किया सीधा संवाद, उत्तम सुविधा बनाये रखने का दिया निर्देश

औरंगाबाद सदर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने गुरुवार को नवीनगर व अंकोरहा स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीडीयू मंडल के लोको पायलट एवं गार्ड जैसे रनिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन किया. दोनों रनिंग रूम के निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक ने शयन कक्ष, विश्राम कक्ष, स्नानगृह, मेस तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों की साफ-सफाई, रख-रखाव, विद्युत एवं जलापूर्ति की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री मीना द्वारा दोनों रनिंग रूम में ठहरे रनिंग स्टाफ के साथ परस्पर संवाद किया गया. उन्होंने स्टाफ से कार्य के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं तथा रनिंग रूम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और सुझाव आमंत्रित किये. विशेष रूप से मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग स्टाफ के साथ नवीनगर रनिंग रूम के मेस में बैठकर भोजन के साथ कर्मचारियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया. इस दौरान कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव और आवश्यकताओं को साझा किया. निरीक्षण के अंत में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निरंतर निगरानी के साथ उत्तम व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी सुधार की आवश्यकता पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये ताकि रनिंग स्टाफ को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सुसज्जित वातावरण उपलब्ध कराया जाता रहे. रनिंग रूम में निरीक्षण के अलावे मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नवीनगर स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्यों का भी सूक्ष्मता से जायजा लिया गया. अंकोरहा स्टेशन पर भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सुविधाओं एवं कार्यों का निरीक्षण किया गया.

मंडल रेल प्रबंधक ने फुटप्लेट निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version