Bihar: डॉ अता रिजवी ने वियतनाम में रचा इतिहास, वियतनाम में इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से हुए सम्मानित

Bihar: डॉ अता रिजवी लगभग चार वर्षों से हसपुरा में अपने घर रिजवी हाउस में चिकित्सा कर रहे है, जहां दूसरे जिले व प्रदेशों के लोग भी इलाज के लिए आते है.

By Paritosh Shahi | October 26, 2024 2:34 PM
an image

Bihar: औरंगाबाद जिले के हसपुरा शहर के शिवदत बिगहा मुहल्ला के निवासी और जाने-माने चिकित्सक डॉ अता रिजवी को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान डॉ अता रिजवी को गुरुवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में दिया गया. डॉ रिजवी विदेश में पढ़ाई पूरी कर ग्रामीण क्षेत्र में रोगियों का इलाज करते है.

पहले भी हो चुके हैं सम्मानित

डॉ रिजवी ग्रामीणों के लिए कम खर्च में संपूर्ण निदान तथा प्रभावित ऑर्गन को एक्टिवेट कर हमेशा के लिए ठीक करने की पद्धति का उपयोग करते है. इन्होने बिना साइड इफेक्ट के रोगों के निदान करने में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा योगदान किया है. इससे पहले भी डॉ रिजवी को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

कई जिलों से आते हैं लोग

डॉ अता रिजवी लगभग चार वर्षों से हसपुरा में अपने घर रिजवी हाउस में चिकित्सा कर रहे है, जहां दूसरे जिले व प्रदेशों के लोग भी इलाज के लिए आते है. इनके रोगियों में कई नेता, अभिनेता वरीय अधिकारी सहित नामी हस्तियां शामिल है. वियतनाम की राजधानी हनोई में झारखंड के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने अपने हाथों से सम्मान दिया.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarport Airport के लिए 473 एकड़ जमीन चिह्नित, PM Modi ने किया था विमान सेवा शुरू करने का वादा

Patna DM: छठ से पहले पटना की सभी सड़कें होंगी चकाचक, नये निर्माण पर 30 तक रोक

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version