गोह. देश के चर्चित बौद्धिक चिंतक एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक डॉ लक्ष्मण यादव का 16 जून को उपहारा थाना क्षेत्र के मियांपुर और गोह के फाग पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर (गणपुरा) गांव में कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे एक ओर मियांपुर नरसंहार की 25वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. वहीं, दूसरी ओर गोविंदपुर में बनने जा रहे सागरपुर शहीद स्मारक के अनावरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ लक्ष्मण यादव के साथ पूर्व मंत्री डॉ कांति सिंह, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मखदुमपुर के पूर्व विधायक सतीश दास, सामाजिक न्याय आंदोलन के बिहार संयोजक रिंकू यादव, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा समेत कई राष्ट्रीय और प्रांतीय वक्ता मौजूद रहेंगे. आयोजन समिति के संयोजक श्याम सुंदर और अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 1977 में बिहार विधानसभा चुनाव के दिन कुछ अपराधियों द्वारा सागरपुर मतदान केंद्र पर मतदान करने गये आठ निर्दोष ग्रामीणों को गोलियों से भून दिया गया था. 56 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह अब तक के लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे बड़ी चुनावी हिंसा मानी जाती है. इस ऐतिहासिक त्रासदी की याद में 48 वर्षों के बाद लोकतंत्र के उन शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक का अनावरण किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें