दिलावरपुर में बारिश के दौरान वज्रपात से कई घरों की बिजली गुल, एक मवेशी भी मरी
हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडिर पंचायत के दिलावरपुर गांव में शुक्रवार की रात बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी
By SUJIT KUMAR | July 26, 2025 4:27 PM
हसपुरा.
हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडिर पंचायत के दिलावरपुर गांव में शुक्रवार की रात बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. साथ ही कई घरों में पंखे, विद्युत बोर्ड सहित अन्य सामान जल गये. इससे ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा. पशुपालक सुदर्शन यादव उर्फ उग्रह यादव के गाय कि बछिया मर गयी. घटना कि जानकारी मिलते ही पूर्व प्रमुख विजय कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य सहित कई ग्रामीण पीड़ित के घर पहुंचे और घटना कि जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. इधर, विजय कुमार, भागवत कुमार सिंह, रामपुकार यादव, देवप्रताप यादव, सहेंद्र यादव सहित अन्य लोगों के कई घरों में पंखे, बोर्ड, तार जलकर बर्बाद हो गये. पूर्व प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि वज्रपात से ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई घरों में रात से बिजली बंद है. उन्होंने पीड़ित पशुपालक को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता कि मांग की है. पूर्व प्रमुख विजय कुमार ने कहा कि वज्रपात से हुए मवेशी की मौत व बिजली से हुए सामानों के नुकसान कि लिखित जानकारी हसपुरा सीओ व हसपुरा थाने को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .