अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने लिया व्यवस्था जायजा
एससी-एसटी छात्रावास में छात्रों के साथ बैठकर खाया खाना
अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ललन भुइंया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एससी-एसटी छात्रावास में छात्रों के साथ बैठकर खाना खाया. इससे पूर्व उन्होंने वहां पढ़ाई करने और रहने वाले विद्यार्थियों से बातचीत की. उन्होंने शिक्षकों से भी बातचीत की. कहा कि यहां की सुविधा बहुत बेहतर है. निरीक्षण के दौरान कोई खामियां नहीं पायी गयी. छात्रों के साथ खाना खाने के दौरान बेहतर लगा. सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह, डीएस डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है