अंबा में फिर चला अतिक्रमण अभियान, एक माह में दूसरी बार हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई अंचल अधिकारी चंद्रप्रकाश की उपस्थिति में एनएच के सहायक अभियंता मानिक राम व जेई अंजनी के नेतृत्व में की गयी

By SUJIT KUMAR | May 27, 2025 6:10 PM
an image

फोटो नंबर-11- अतिक्रमण हटाता जेसीबीअंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा बाजार में एक फिर से अतिक्रमण हटाओ शुरु किया गया. यह कार्रवाई मंगलवार से शुरू की गयी. यह कार्रवाई अंचल अधिकारी चंद्रप्रकाश की उपस्थिति में एनएच के सहायक अभियंता मानिक राम व जेई अंजनी के नेतृत्व में की गयी. प्रशासन द्वारा तकरीबन एक माह में दूसरी बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गयी. पिछली बार 17 अप्रैल को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था. हालांकि, इस बार के अतिक्रमण हटाने में स्थानीय प्रखंड स्तर के अधिकारियों की भूमिका कम दिखी. जबकि, इसके पहले अतिक्रमण हटाये जाने में अंचलाधिकारी की भूमिका अहम होती थी, परंतु इस बार एनएच के अधिकारी तत्पर दिखे. जानकारी के अनुसार एनएच के अभियंता जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे, तो इस दौरान उन्हें काफी देर पहले भी नाली से अतिक्रमण हटाया गया था. दुकानदारों द्वारा फिर से नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया. नाली पर अतिक्रमण किये जाने से जहां एक और बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं दूसरी ओर कूड़ा कचरा डालकर लोग नाली भी जाम कर देते हैं. नाली जाम हो जाने के बाद नाली का पानी सड़क पर बहता है, जिससे आवागमन करने में लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में वरीय अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. एनएच के अधिकारीयों ने बताया कि अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश से मिलकर अतिक्रमण हटवाने में सहयोग ली गई. अंचल अधिकारी भी स्थानीय थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी सूरज कुमार व देवनारायण सिंह के साथ बाजार में आए और सफाई अभियान शुरू की गई.

कई बार हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

प्रशासन द्वारा अंबा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब तक कई बार की गयी परंतु अस्थाई निदान नहीं निकल सका है. प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई किये जाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाई जाती है तो दो दिन रुक कर उक्त दुकानदारों द्वारा जगह को पुन: अतिक्रमित कर लिया जाता है. इसके लिए पिछली बार ही प्रशासन द्वारा वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर प्राथमिकी करने की बात कही गयी थी. इसके साथ ही अंबा चौक से 200 मीटर की दूरी तक बस व आटो खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन इस पर सख्त नहीं दिखी. बाजार की सड़क पर लगे बस व ऑटो वही की वहीं खड़े रहे, जबकि पिछले दिनों 20 सूत्री की बैठक में भी 200 मीटर की दूरी तक बस एवं ऑटो ऑटो खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया गया था. लोगों की माने तो इस बार भी सिर्फ अतिक्रमण हटाने को लेकर औपचारिकता पूरी की गयी. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि जब तक बाजार से पूरी तरह अतिक्रमण खाली नहीं हो जाती तब तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. एनएच के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ रात्रि मे सड़क के दोनों और नाली की सफाई किए जाने की बात भी बतायी है.

अंबा में जाम से परेशान है लोग

अंबा बाजार में अतिक्रमण की वजह से भयंकर जाम लगती है. यात्री वाहन के साथ-साथ एंबुलेंस को भी बाजार से पार करने में घंटों समय लगता है. हालांकि जाम जब भयावह रूप ले लेती है तब स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाकर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल किया जाता है. पुलिस के लिए भी अंबा बाजार में सड़क जाम सिर दर्द बना है. रोज-रोज के किच-किच से पुलिस भी परेशान है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ अधिकारी भी यह कहते नजर आ रहे थे कि अभी तो सफाई हो रही है लेकिन फिर से यह जिद्दी दुकानदार अतिक्रमण कर ही लेंगे. इस मामले को लेकर लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है कि सख्ती से अतिक्रमण हटवा कर बाजार को हमेशा के लिए जाम से निजात दिलावाई जाये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version