एनएच पर जाम के समाधान के लिए प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

सीओ ने कहा –अतिक्रमणकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

By SUJIT KUMAR | May 22, 2025 4:25 PM
an image

सीओ ने कहा –अतिक्रमणकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई ओबरा. औरंगाबाद–पटना मुख्य मार्ग पर ओबरा शहर का जाम आम लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है. पटना जाने व लौटने वाले लोगों को जाम से परेशानी होती है. यहां तक कि शहर के लोग भी जाम से परेशान है. एनएच पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य बाजार से लेकर बेल रोड तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया. सीओ हरिहरनाथ पाठक व थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सड़क पर लगे ठेले-खोमचे एवं सब्जी दुकानों को हटाया. वही नो पार्किंग में लगे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर आनलाइन फाइन भी किया गया. साथ ही हिदायत दी गयी है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें. ठेला व सब्जी विक्रेताओं को नाली के पीछे दुकान लगाने का निर्देश दिया. स्पष्ट कहा कि जो लोग अतिक्रमण करेंगे उनसे सख्ती के साथ निबटा जायेगा. गौरतलब है कि जाम की समस्या प्रतिदिन गहराती जा रही थी. कई-कई घंटे ओबरा बाजार में जाम का विकराल रूप दिखता है और लोग उसमें फंसे रहते थे. सीओ ने बताया है कि बाजार में ट्रैफिक नियम को बहाल करने एवं यातायात को सुचारू रूप से शुरू रखने के लिए अतिक्रमण हटाया गया है. जो व्यक्ति सड़क पर ही अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग करते है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किसी तरह का लोडिंग एवं अनलोडिंग नहीं होगी. इसे रोकने के लिए थाना स्तर से एक टीम बनायी गयी है जो नजर रखेगी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियमों को पालन के लिए सब्जी बाजार से लेकर बेल मोड़ तक पुलिस की तैनाती की गयी है. नो पार्किंग जोन में लगे वाहनों से जुर्माना वसूल किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version