Home बिहार औरंगाबाद विचारों को अच्छी तरह बांध कर प्रस्तुत करना है निबंध : कुमार वीरेंद्र

विचारों को अच्छी तरह बांध कर प्रस्तुत करना है निबंध : कुमार वीरेंद्र

0
विचारों को अच्छी तरह बांध कर प्रस्तुत करना है निबंध : कुमार वीरेंद्र

समकालीन जवाबदेही पत्रिका का निबंध विशेषांक प्रकाशन की तैयारी को लेकर हुई बैठक औरंगाबाद नगर. समकालीन जवाबदेही पत्रिका का अगला अंक निबंध विशेषांक होगा और जल्द ही पत्रिका का प्रकाशन की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल जेड स्क्वायर में समकालीन जवाबदेही परिवार की महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह व पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र की उपस्थिति में बैठक का संचालन संरक्षक शंभूनाथ पांडेय ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के हिंदी विभाग के प्रो डॉ कुमार वीरेंद्र ने पत्रिका पर विस्तृत रूप से चर्चा की. कहा कि समकालीन जवाबदेही पत्रिका की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है. पत्रिका के ख्याति बढ़ने से हम सभी को आलेख के स्तर को और भी बेहतर करने की जिम्मेदारी बढ़ी है. उन्होंने निबंध पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. कहा कि विचारों को अच्छी तरह बांध कर प्रस्तुत करना ही निबंध है. ऐसे विषय पर निबंध लिखने की जरूरत है जो अब तक निबंध से अछूता रहा है. राष्ट्रीय स्तर के निबंधकार विद्या निवास मिश्र, हजारी प्रसाद द्विवेदी, महावीर प्रसाद द्विवेदी रामचंद्र शुक्ल,नामवर सिंह सरीखे निबंधकारों के निबंध के बारे में भी चर्चा करते हुए निबंधकारों पर भी निबंध लिखा जाना चाहिए. प्रधान संपादक डॉ मिश्र ने निबंध विशेषांक के संदर्भ में बताया कि पत्रिका के उत्कृष्ट स्तर को कायम करने के लिए निबंध विशेषांक को निकालने का निर्णय लिया गया है. बैठक में वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, रामकिशोर सिंह, डॉ रामाधार सिंह, लवकुश प्रसाद सिंह, डॉ शिवपूजन सिंह, धनंजय जयपुरी, चंदन पाठक, उज्ज्वल रंजन, पुरुषोत्तम पाठक, सुनील कुमार, डॉ संजीव रंजन, शिवनारायण सिंह, लालदेव प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी, सिंहेश सिंह, सूर्यपत सिंह, रामभजन सिंह, राम सुरेश सिंह, आशुतोष पांडेय, विनय मामूली बुद्धि, नारायण मिश्र, उदय प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनुज बेचैन, धर्मेंद्र सिंह आदि थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version