शेरघाटी. बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ”नव्या” योजना की शुरुआत की है. इस योजना का शुभारंभ शेरघाटी प्रखंड के कमात गांव में किया गया, जहां जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और शेरघाटी की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. इस योजना की शुरुआत सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से हुई थी. संस्था नव्या के निदेशक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि इसका उद्देश्य 10वीं पास किशोरियों को गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और नयी दिशा में अपना करियर बना सकें. ”नव्या” योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. निदेशक ने कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं, यह पहले ही हजारों बार साबित हो चुका है. अब जरूरत है उनकी प्रतिभा को सही दिशा देने की.
संबंधित खबर
और खबरें