दाउदनगर . मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग औरंगाबाद जिले में हमेशा सुर्खियों में रह रहा है. इस बार मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना दाउदनगर की पुलिस पर एक युवक की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. पिटाई से गंभीर रुप से जख्मी युवक भखरुआं गया रोड स्थित वी-मार्ट के पीछे के निवासी अभिषेक राज उर्फ अटल का इलाज संवाद भेजे जाने तक भखरुआं औरंगाबाद रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना नवरतन चक से संसा जाने वाली रोड में शनिवार की सुबह की बतायी जाती है. जख्मी युवक के परिजनों ने मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना की सब इंस्पेक्टर ओमी कुमारी और चार-पांच पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. परिजनों का कहना है कि युवक बाइक से गया जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सिविल ड्रेस में मुंह बांधे हुए उत्पाद विभाग के दो पुलिसकर्मी और एक स्कॉर्पियो पर सवार सब इंस्पेक्टर तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. बाइक सवार पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे स्कार्पियो वाहन पर लाया गया. इन लोंगो का आरोप है कि मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने में भी युवक के साथ मारपीट की गयी, जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया और बेहोश हो गया. युवक के मामा दीनू यादव ने बताया कि अभी युवक का इलाज कराया जा रहा है. इसकी लिखित शिकायत संबंधित पदाधिकारियों से की जायेगी और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें