मग परिषद की नई कार्यकारिणी का किया गया विस्तार
प्रतिनिधि, गोह.
मग परिषद देवधाम के तत्वावधान में रविवार को हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव स्थित दुर्गा स्थान के समीप एक बैठक की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव मंगल पांडेय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से मग परिषद की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इस दौरान अध्यक्ष पद पर मणिकांत पांडेय को मनोनीत किया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शिव मंगल पांडेय को दी गयी. सचिव पद पर अनिल पांडेय का चयन हुआ. उप सचिव के रूप में ओमप्रकाश पांडेय, नित्यानंद पाठक, हेमंत पांडेय और निर्भय पांडेय को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर सुशील कुमार पांडेय और अंकेक्षण पद पर मनोज मिश्रा को चुना गया. सह सचिव के रूप में सुभाषचंद्र पांडेय की नियुक्ति की गयी, जबकि सह सदस्य के रूप में अखिलेश पांडेय, रेवाकांत पांडेय, रामाकांत पांडेय, अमरेश पांडेय, गौरव कुमार मिश्रा, अनिल पांडेय, रामकिशोर पांडेय, निर्भय पांडेय और डॉ. उपेंद्र मिश्र उर्फ अनिल को समिति में स्थान मिला. सरंक्षक मंडल में डॉ नंदमोहन मिश्र, श्यामनंदन मिश्र व सुरेश पांडेय को शामिल किया गया. बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जहां देश के अन्य राज्यों में विभिन्न योजनाओं में 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को अवसर मिल रहा है, वहीं बिहार में यह उम्र सीमा लागू नहीं हो सकी है, जो युवाओं के साथ भेदभाव जैसा है. परिषद ने सरकार से इस दिशा में पहल की मांग की. बैठक में केंद्र से आये पर्यवेक्षक के रूप में संरक्षक गुप्तेश्वर पाठक, ट्रस्टी सह केंद्रीय वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अनिल मिश्र, प्रिंस पांडेय, सुशील पांडेय, सुभाष चंद्र पांडेय, श्यामनंदन मिश्र, अमरेश पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है