प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के प्रोग्राम अंतर्गत बनाये गये प्रोजेक्ट की लगायी प्रदर्शनी

पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

By SUJIT KUMAR | July 26, 2025 7:29 PM
an image

कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के पीएमश्री मध्य विद्यालय कुटुंबा में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम में व्यवसायिक कौशल एवं स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण थीम पर चर्चा हुई. संगोष्ठी में बच्चों ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के प्रोग्राम अंतर्गत बनाये गये प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी का अवलोकन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी गंगाधर महतो, हेडमास्टर चंद्रशेखर प्रसाद साहू, विज्ञान व गणित की शिक्षिका पूनम उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह व अभिभावकों ने किया. प्रदर्शनी में वायु प्रदूषण, सोलर पैनल, प्रकाश संश्लेषण, तड़ित चालक, जल मंडल, सौरमंडल, सोलर वाटर हीटर आदि विज्ञान विषयों से तथा गणित विषय के भिन्न से परिचय, घन-घनाभ, संख्या पहेली, संख्याओं की पहचान, वर्ग, घन, पूर्णांक संख्याओं पर आधारित गणित के बनाये गये प्रोजेक्ट दिखाये गये. बच्चो के कला कौशल देखकर एपीओ काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर करने के लिए यह पद्धति बेहद कारगर है. इससे बच्चों में विज्ञान और गणित विषय में अभिरुचि का विकास होता है. छात्रा रितु, अमृता, शिवानी, अंशु, रूपा, आशी, जूही, जुली, लक्ष्मी, अंशु, निभा, पल्लवी, प्रिया, आयत, इंशरा, पायल, सुनैना, हनी, निधि, प्रीति, रिया, चांदनी, पुष्पांजलि तथा छात्र अमन, प्रिंस, भीम, अभिषेक, रवि, सन्नी, रौशन, साकेत, धीरज, अंकित द्वारा ये प्रोजेक्ट बनाये गये थे. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों के साथ बच्चों के भविष्य की तैयारी के लिए आवश्यक व्यवसायिक विकल्पों, कार्य आधारित कौशलों और जीवनोपयोगी दक्षताओं के सराहना किया.कहा कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए माॅडल तैयार किया जाना चाहिए. मौके पर अभिभावक अरुण सिंह, सुषमा देवी, अतीका खातून, रंजनी देवी, कलावती देवी, ललिता देवी, कुसुम देवी, गुड़िया देवी, रेणु देवी, पूनम देवी, सरस्वती देवी, ज्ञानती देवी, ममता देवी, रेखा देवी, किरण देवी, संगीता देवी, शिक्षक अहमद रज़ा, बिमल चौहान, रीता देवी, कुमारी नंदिनी, कमाल फातमा, संगीता कुमारी समेत सभी बच्चे शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version