नावा बाजार थाना के ब्रहमोरिया गांव के समीप हुआ हादसा, मृतक बहादुर सिंह मजदूरों को छोड़ने जा रहे थे घर नवीनगर. औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी 50 वर्षीय बहादुर सिंह की गुरुवार रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. यह घटना पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ब्रहमोरिया गांव के समीप की बतायी जाती है. सूत्रों से जानकारी मिली कि बहादुर सिंह एक ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूरों को छोड़ने जा रहे थे और रास्ते में अज्ञात स्कार्पियो वाहन की चपेट में आ गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहादुर सिंह कुछ दिन पहले भालुवानी गांव से मजदूरों को अपने खेत में धान रोपाई के लिए लेकर आये थे. रोपनी का काम खत्म होने के बाद गुरुवार की रात वे मजदूरों को ट्रैक्टर से वापस उनके गांव पहुंचाने जा रहे थे. जानकारी मिली कि रास्ते में शौच के लिए ट्रैक्टर से जैसे ही नीचे उतरे, वैसे ही तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो रौंदती हुई निकल गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नावा बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पता चला कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें