मांगों को लेकर किसानों का महाधरना आज, तैयारी को लेकर बैठक

किसानों की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया जायेगा

By SUJIT KUMAR | May 27, 2025 7:28 PM
an image

दाउदनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के मद्देनजर किसानों की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया जायेगा. प्रमुख मांगों में इंद्रपुरी जलाशय (कदवन डैम) का निर्माण, सोन नहरों के आधुनिकीकरण कर नीचले छोर तक पानी पहुंचाने, हड़ियाही डैम व उतर कोयल नहर परियोजना के कार्यान्वयन, कुटकू डैम में फाटक लगाने, एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, कृषि उत्पादन बाजार समिति को चालू करने, एक्सप्रेस-वे निर्माण में भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध मुआवजा देने, तथा खाद-बीज पर सब्सिडी, एनएच 139 को फोर लेन करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया जायेगा. इस महाधरना को काराकाट सांसद एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह एवं भाकपा माले के जिला सचिव मुनारिक राम संबोधित करेंगे. किसान महासभा के जिला सचिव कामता प्रसाद यादव ने धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किसान, मजदूर, छात्र व नौजवानों से की है. भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजू चौधरी ने बताया कि महाधरना की सफलता को लेकर पार्टी के भखरुआं पटना रोड स्थित अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा गया कि महाधरना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर पूर्व जिला सचिव जनार्दन प्रसाद किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र महता, खेेग्रामस के पूर्व जिला सचिव एवं प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजकुमार भगत, ऐपवा नेत्री अलकारी देवी, सुदामा सिंह, रामचंद्र चौहान, रामसकल मेहता आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version