खेती के लिए किसानों को बताया गया जैविक विधि

इ-किसान भवन में खरीफ महा अभियान पर हुआ कार्यशाला

By SUJIT KUMAR | May 29, 2025 4:02 PM
an image

हसपुरा. हसपुरा ब्लॉक कैंपस स्थित इ-किसान भवन के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय आत्मा की ओर से खरीफ महाअभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक अखिलेश सिंह ने की. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे, उप परियोजना निदेशक आत्मा शालिकराम सिंह, उप प्रमुख सत्येंद्र चौधरी व प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी सत्यम आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने किसानों के बीच कहा कि समय पर खेती के लिए किसान बीज का उठाव करें. सरकारी स्तर से अनुदान पर उन्नत बीज उपलब्ध कराया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने उपादान बढ़ाने के लिए बीजोपचार, मौसम के अनुसार खेती, मिट्टी जांच, जैविक खेती, फसल कटने के बाद पराली नहीं जलाना सहित अन्य जानकारी दी. उन्होंने जैविक खेती को अपनाने पर बल दिया. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि किसान कम से कम रसायनिक खाद का प्रयोग करें और किसी भी हालत में पराली नहीं जलाएं. आत्मा परियोजना निदेशक शालिकराम सिंह ने खरीफ लगाने की जानकारी दी. कहा कि बगैर बीजोपचार बीज नहीं डालें. बीजोपचार कर बीज डालेंगे तो उत्पादन अधिक होगा. उन्होंने गरमा तिल की खेती करने पर बल दिया. प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, ब्रजेश कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार, जयप्रवीण कुमार, अंबुज कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version