बटाने दाएं नहर में पानी नहीं आने से क्षुब्ध किसान करेंगे वोट बहिष्कार

किसान एवं मजदूरों को एकजुट करने के लिए गांव-गांव में हो रही बैठक

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 13, 2025 6:37 PM
an image

किसान एवं मजदूरों को एकजुट करने के लिए गांव-गांव में हो रही बैठक

प्रतिनिधि, अंबा.

हडियाही बटाने दाएं नहर में पानी नहीं आने से दर्जनों गांवों के क्षुब्ध किसान इस बार विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की रणनीति बना रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग गांव में लगातार बैठक कर हडियाही बटाने दाएं नहर संघर्ष समिति से किसानों को जोड़ा जा रहा है. रविवार को समिति से जुड़े किसानों की बैठक कुटुंबा प्रखंड के बलिया गांव में की गयी. जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बलिया के साथ-साथ आसपास के कई गांवों के दर्जनों किसान शामिल हुए. बैठक में शामिल किसानों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि हम सब कई दशक से बटाने नहर में पानी आने की आस लगाये बैठे हैं. किसानों को नहर से पानी देने के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. नहर से जुड़े अधिकारियों के वेतन भुगतान में भी करोड़ रुपये खर्च होता है. परंतु, इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष दौड़ लगाकर हम सभी थक चुके हैं. अधिकारी एवं प्रतिनिधि की ओर से हम सभी को हर बार अलग-अलग तरह से आश्वासन दिया जाता है, परंतु नहर से पानी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. सरकारी तंत्र की लापरवाही एवं सही दिशा में प्रयास के बगैर आज भी हम सबों की खेती भगवान भरोसे होती है. बारिश नहीं होने पर फसल सूख जाती है, जिससे लाखों का नुकसान होता है. नेता चुनाव आने पर हरियाही नहर पूर्ण करने की बात करते हैं, परंतु बाद में इसके लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जाती है. इसके लिए हम सभी किसान मजदूर को एकजुट होने की जरूरत है.

नहर संघर्ष समिति का निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version