कृषि कार्यालय में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक, पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने पर चर्चा ओबरा. बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन परिसर में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन ने की. प्रखंड प्रमुख शकुंतला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो युनूस सलीम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, आरो श्याम नारायण प्रसाद, आत्मा अध्यक्ष रामाधार मेहता, रंजीत भगत, संजय मालाकार आदि मौजूद थे. ओबरा प्रखंड के थोक व खुदरा खाद दुकानदार भी शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को खाद की किल्लत नहीं होने दी जायेगी. सरकार इसके लिए दृढ़ संकल्पित है. निगरानी समिति के सदस्यों ने खाद दुकानदारों से कहा कि प्रखंड में उर्वरक की कमी न हो. सरकारी निर्देश का गंभीरता से पालन करे और किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराये. पर्याप्त मात्रा में स्टॉक करे, ताकि किसानों को समय पर इधर-उधर भटकना न पड़े. नये रजिस्टर को संधारित करें. खाद दुकानदार अपने दुकान के सामने मोटे अक्षर में नाम अंकित करें. पॉश मशीन को दुकान पर ही चार्ज करे. किसी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने भी बारी-बारी से अपना विचार प्रकट किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक निगरानी समिति की बैठक के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता यदि गड़बड़ी करेंगे, तो निश्चित रूप से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी. कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर नरेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण कुंज, अमरेश कुमार, कमल सिंह, विजय सिंह यादव, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार ददन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें