6 महीने पहले बेटे की मौत और अब पिता की सड़क हादसे में गई जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Bihar News: औरंगाबाद में NH 19 पर वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार 55 वर्षीय सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. 6 महीने पहले उनके बेटे की भी मौत हो गई थी.

By Anand Shekhar | February 22, 2025 5:24 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोईवां गांव के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार ने छह माह पहले ही अपने बेटे को खोया था और अब पिता भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए. शनिवार की सुबह नेशनल हाईवे 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा और कनबेहरी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोईवां गांव निवासी विष्णु चौहान के रूप में हुई है. वे साइकिल से जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

बीसीसीएल से रिटायर हुए थे मृतक

मृतक के परिजनों ने बताया कि विष्णु चौहान बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. बीसीसीएल से रिटायर होने के बाद वे अपने घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करते थे. शनिवार की सुबह खाना खाकर वे किसी काम से कनबेहरी के लिए निकले थे. कुछ देर बाद ही उन्हें दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली. सूचना मिलते ही बदहवास परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर बिलख पड़े. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा.

6 महीने पहले हुई थी बेटे की मौत

जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे की भी छह माह पहले मौत हो गई थी. अभी परिजन अपने बेटे की मौत का सदमा भूल भी नहीं पाए थे कि परिवार के मुख्य सदस्य की भी मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल कर्मियों ने नगर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की. पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Video: बिहार BJP के नेताओं में घमासान, MLA बोले- ‘आरके सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है’

क्या बोले थानाध्यक्ष

नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना के शिकार विष्णु चौहान के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: साली को मैट्रिक की परीक्षा दिलाकर लौट रहा था जीजा, तेज रफ्तार ऑटो ने छीन ली जिंदगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version