Bihar Crime: बेटी के लव मैरिज से नाराज था पिता, समधन को उतारा मौत के घाट 

Bihar Crime:बेटी के अंतरजातीय लव मैरिज से एक पिता इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी दामाद की मां को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं. मृतका के परिजनों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.

By Prashant Tiwari | June 28, 2025 4:19 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद में बेटी के अंतरजातीय लव मैरिज से नाराज  एक पिता ने अपने दामाद की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है. मृतका की पहचान शांति देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शांति देवी के बेटे राजेश कुमार ने सोनम कुमारी नाम की लड़की से लव मैरिज किया था. यह विवाह अंतरजातीय था, जिससे सोनम के पिता मिथलेश पासवान नाराज थे और इस रिश्ते को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. दोनों परिवारों के बीच इस विवाह को लेकर पहले से ही तनाव बना हुआ था. 

पुलिस को मिली थी मारपीट की खबर 

पुलिस  के मुताबिक, शुक्रवार को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि खैरा गांव में एक महिला पर लाठी-डंडों से हमला किया गया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल महिला शांति देवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता मिथलेश पासवान ने शांति देवी पर हमला किया और उन्हें बेरहमी से पीटा. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बहू ने अपने मां-बाप के खिलाफ दर्ज कराया केस 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए. मृतका की बहू सोनी देवी (मिथलेश पासवान की बेटी) के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उसने अपने पिता मिथलेश पासवान और मां को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: भागलपुर में लगेगा थर्मल पावर प्लांट, प्रोजेक्ट पर खर्च होगा 28,000 करोड़, 2400 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version