भूमि विवाद को लेकर मारपीट, तीन घायल

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही जांच

By SUJIT KUMAR | July 27, 2025 6:16 PM
an image

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही जांच रफीगंज. कासमा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें कौलेश्वर प्रजापत, उनकी पत्नी सोनिया देवी व बेटा चंदन कुमार घायल हो गये. सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. वैसे पुलिस ने सभी घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल कौलेश्वर प्रजापत ने बताया कि अपने घर से बधार की तरफ खेत में काम करने गया था. धान रोपने के लिए खेत तैयार करने में जुटा था. इसी दौरान छोटे भाई बैजनाथ प्रजापत लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लेकर पहुंचा और हमला कर दिया. हालांकि, मारपीट की घटना के पूर्व दोनों भाइयों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई थी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ा और दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई. इधर, कौलेश्वर प्रजापत को पिटते देख बचाने गयी पत्नी सोनिया देवी व बेटा चंदन कुमार को भी उक्त लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य लोग वहां पहुंचे और किसी तरह सभी को अलग किया. कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि खैरा गांव में मारपीट की घटना हुई है. आवेदन भी प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version