वाहनों से 30 टायर चोरी के मामले में हुई प्राथमिकी

नेशनल हाईवे के किनारे उत्तरी लेन पर मां मुंडेश्वरी टाटा टेल्को के समीप में साउथ बिहार पावर डिस्टीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के सामने खड़े चार ट्रकों से 30 नये टायर चोरी कर पुराने टायर बदलने का मामला प्रकाश में आया है

By SUJIT KUMAR | July 22, 2025 6:59 PM
an image

बारुण. नेशनल हाईवे के किनारे उत्तरी लेन पर मां मुंडेश्वरी टाटा टेल्को के समीप में साउथ बिहार पावर डिस्टीब्यूशन लिमिटेड कंपनी के सामने खड़े चार ट्रकों से 30 नये टायर चोरी कर पुराने टायर बदलने का मामला प्रकाश में आया है. अररिया जिले के बसैटी निवासी और एसजीआरजी इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी के वाहन प्रबंधक विवेक कुमार ठाकुर ने बताया कि उनकी कंपनी की गाड़ी एनटीपीसी से बाराचट्टी वीआरसी कंपनी गया तक माल परिवहन करती है. बारुण थाना क्षेत्र के बगतरपा निवासी प्रकाश कुमार ने उक्त स्थान पर चारों ट्रकों को खड़ा कराया था. प्रकाश कुमार इस कार्य में सहयोग देते थे तो उनके भरोसे के साथ गाड़ियों को खड़ा कराया गया, लेकिन भरोसे के साथ विश्ववासघात किया गया. किन्ही दूसरे द्वारा उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली की उनकी कंपनी के चारों ट्रकों के नये रिंग और टायर को खोलकर चोरी की जा रही है. साथ ही पुराने रिंग और टायर लगाये जा रहे हैं. पुराने इसलिए लगाया जा रहा था, ताकि चोरी का पता न चल सके. सूचना मिलते ही खड़े वाहन के पास पहुंच कर जांच की तो पाया कि 30 रिंग सहित टायर को चोरी किया गया है. पुराने टायर को लगाया गया है, जो गलत है. इस हेराफेरी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस मामले में बारुण थाने में आवेदन दिया है. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि चोरी और टायर बदले को लेकर आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version